गूगल जल्द ही पिक्सल 6 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने जा रहा है। जॉन प्रॉसर के मुताबिक गूगल का ये फोन 28 अक्टूबर को मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है। टिप्स्टर ने बताया है कि पिक्सल सीरीज 6 की प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर को और शिपिंग 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इस सीरीज के चलते कंपनी दो स्मार्टफोन- पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो को लॉन्च करेगी।
अंजान बुखार से 52 बच्चों की मौत, CM योगी ने जिस बच्ची से मिले थे उसने भी तोड़ा दम
गूगल पिक्सल 6 में कंपनी 1080*2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ लोगों को मिलेगा। वहीं, बात अगर गूगल 6 प्रो की करें तो इस फोन में कंपनी 1440*3120 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का QHD+ एमोलेड डिस्प्ले ऑफर करने वाली है, जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। दोनों स्मार्चटफोन में मिलने वाला डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आएगा।