Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro की शुरू हुई सेल, जानिए कितनी है कीमत

Google Pixel 7

Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स को इस महीने के शुरुआत में लॉन्च किया गया था और अब इन दोनों ही पिक्सल स्मार्टफोन्स की बिक्री ग्राहकों के लिए Flipkart पर शुरू कर दी गई है. बता दें कि इन लेटेस्ट पिक्सल फोन्स को कंपनी ने सेकेंड जेनरेशन टेंसर जी2 चिपसेट से पैक्ड किया है. इतना ही नहीं, इन डिवाइस को लेकर एक और बात है जो सबसे खास है और वह यह है कि कंपनी 5 सालों तक इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को सिक्योरिटी अपडेट्स देती रहेगी. आइए आप लोगों को गूगल पिक्सल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो की भारत में कीमत, फीचर्स और इन हैंडसेट्स के साथ मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं.

Google Pixel 7 Specifications

डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो और ई-सिम) वाले इस लेटेस्ट फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच की फुल-एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले है.

सॉफ्टवेयर: बता दें कि पिक्सल 7 एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है.

चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस पिक्सल स्मार्टफोन में टेंसर जी2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.8MP का फ्रंट सेंसर मिलेगा.

कनेक्टिविटी: फोन में एनएफसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, वाई-फाई 6, 5जी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलेंगे. सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी है.

बैटरी: फोन में 4270 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्ज सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर मोड के साथ फोन 72 घंटे तक साथ देता है.

Google Pixel 7 Pro Specifications

डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड 13 पर चलने वाले इस फोन में 6.7 इंच क्वाड एचडी एलटीपीओ डिस्प्ले है. बता दें कि ये फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करता है.

चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए पिक्सल 7 प्रो में टेंसर जी2 प्रोसेसर मौजूद है.

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 48 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा है. फ्रंट में 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

कनेक्टिविटी: ब्लूटूथ वर्जन 5.2, 5जी, एनएफसी, वाई-फाई 6 और यूएसबी टाइप-सी जैसी खूबियों के साथ सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी है.

बैटरी: फोन में 4926 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्ज सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि एक्स्ट्रीम बैटरी सेवर मोड पर फोन 72 घंटे तक साथ देता है.

Google Pixel 7 Price in India

इस पिक्सल फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. बता दें कि इस हैंडसेट को तीन अलग-अलग रंगों Obsidian, Snow और Lemongrass में खरीदा जा सकता है.

Google Pixel 7 Pro Price in India

पिक्सल 7 प्रो (Google Pixel 7 Pro) के 12 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये तय की गई है, इस हैंडसेट को Obsidian, Hazel और Snow तीन कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है.

सिंदूर-चूड़ा पहनकर कैटरीना कैफ ने सेलिब्रेट किया पहला करवा चौथ, सामने आई क्यूट तस्वीरें

उपलब्धता की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध तो कराए गए थे लेकिन इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को ग्राहकों से इतना बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है कि सेल शुरू होते ही ग्राहक इन डिवाइस को खरीदने के लिए टूट पड़े और सेल शुरू होते ही दोनों मॉडल्स आउट ऑफ स्टॉक हो गए. बता दें कि खबर लिखे जाने तक दोनों ही डिवाइस सोलड आउट नजर आ रहे थे.

लॉन्च ऑफर्स

गूगल पिक्सल 7 (Google Pixel 7) के साथ 6000 रुपये और पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन के साथ 8500 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर ये इंटरोडक्टरी पीरियड कब तक चलेगा. इतना ही नहीं, ग्राहकों की सुविधा के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है.

Exit mobile version