Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गूगल ने मैसेज ऐप को किया अपडेट, 24 घंटे बाद डिलीट हो जाएगा OTP

Google updated the Messages app, OTP will be deleted after 24 hours

Google updated the Messages app, OTP will be deleted after 24 hours

गूगल (Google) ने अपने मैसेज एप को अपडेट करने की घोषणा की है। अब वन टाइम पासवर्ड (OTP) एसएमएस 24 घंटे बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएंगे। कंपनी ने कहा कि इससे यूजर्स के इनबॉक्स में एक तरह के मैसेज नहीं रहेंगे। एप संदेशों को एक कैटेगरी में डिवाइड करेगा। गूगल मैसेज ग्राहकों के निजी, नोटिफिकेशन, बैंक अकाउंट्स और ऑफर के आधार पर अलग करेगा। यह फीचर सिर्फ Google Messages App पर काम करेगी। गूगल ओटीपी वाले मैसेजों को ऑटोमेटिक डिलीट करने का ऑप्शन जोड़ रहा है। कंपनी ने कहा कि एसएमएस को 24 घंटों के बाद हटा दिया जाएगा। जिससे यूजर्स को खुद समय नहीं देना पड़े। ओटीपी मैसेजस को ऑटो डिलीट इनेबल करने के लिए सजेशन साइन पर टैप करना होगा।

शाओमी ने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद टीवी के दामों को भी बढ़ाया

गूगल के अनुसार मैसेज को कैटेगरी में डिवाइड करने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें पर्सनल, ट्रांजैक्शन, ओटीपी और ऑफर्स के मैसेज अलग दिखाई देंगे। जैसा जीमेल में हर कैटेगरी के मेल अलग दिखाई देते हैं।

गूगल के इस नए फीचर को जल्द ही भारत में एंड्रॉइड 8 और उससे ऊपर का वर्जन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। हालांकि फीचर के लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने कोई बयान नहीं दिया है।
गूगल ने कहा कि यूजर्स जब परमिशन देंगे तभी फीचर काम करेगा। ये सुविधा ऑप्शनल होगा। जिसे सेटिंग्स से मैनेज किया जा सकेगा।

 

Exit mobile version