Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Google का नया फीचर, एप्स को यूजर्स के डेटा की देनी होगी जानकारी

Google's new feature, apps have to provide information about users' data

Google's new feature, apps have to provide information about users' data

Google Play Store, Data Privacy: इस समय डिजिटल दुनिया में यूजर डेटा को लेकर बड़ी चर्चा है। डेवलपर्स अपने ऐप्स के जरिये यूजर्स का ज्यादा से ज्यादा डेटा जुटा लेना चाहते हैं, वहीं यूजर्स अपना डेटा बचाने की कोशिश में लगे हैं। इसी बीच सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल एक नया फीचर ले आयी है, जिसके जरिये एंड्रॉयड यूजर्स जान पाएंगे कि किस ऐप के पास उनका क्या डेटा है। दरअसल, गूगल ने प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप डेवलपर्स के लिए नये नियम का ऐलान किया है।  बता दें कि Apple ने दिसंबर, 2020 में अपने ऐपल ऐप स्टोर में ऐप लिस्टिंग के लिए प्राइवेसी लेबल में नयी शर्तों को शामिल किया था। इन प्राइवेसी लेबल में सभी ऐप्स को यह साफ करना है कि वह यूजर्स का कौन-सा डेटा एकत्रित करते हैं, किस डेटा पर उनकी पहुंच है और उस डेटा का वह आगे क्या इस्तेमाल करते हैं। इसी राह पर चलते हुए अब Google भी उसी राह पर चलते हुए Play Store में एक नया सेफ्टी सेक्शन शामिल कर रही है, जिससे ऐप द्वारा यूजर्स का डेटा इस्तेमाल करनी की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता आएगी।

गूगल ने इस बारे में कहा है कि प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप डेवलपरों को यह बताना होगा कि वे किस प्रकार का आंकड़ा एकत्रित कर रहे हैं और उसे कैसे अपने ऐप पर रख रहे हैं। साथ ही, उन्हें यह भी बताना होगा कि सूचना का उपयोग कैसे किया जा रहा है। गूगल की इस पहल का मकसद उपयोगकर्ताओं को उनसे जुड़े आंकड़ों पर नियंत्रण को और मजबूत बनाना है। ब्लॉगपोस्ट में गूगल ने कहा कि वह इस साल की तीसरी तिमाही में नयी नीति साझा करेगी। इसमें ऐप निजता की नीति को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश होगा। डेवलपर ‘गूगल प्ले कंसोल’ में सूचना 2021 की चौथी तिमाही से देना शुरू कर सकते हैं।

अमेजन ने यूजर्स के लिए लॉन्च किया मिनीटीवी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

गूगल की उपाध्यक्ष (उत्पाद) (एंड्राॅयड सिक्योरिटी और प्राइवेसी) सुजैन फ्रे ने कहा- हम गूगल प्ले को सुरक्षित, अरबों लोगों के लिये भरोसेमंद जगह बनाने के लिए डेवलपर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि वे नये एंड्राॅयड ऐप का आनंद ले सकें। आज हमने गूगल प्ले में आने वाले सुरक्षा उपाय के बारे में जानकारी दी है। इससे लोगों को यह समझने में मदद मिलेगी कि किस प्रकार के आंकड़े को ऐप एकत्रित या साझा करता है। साथ ही, उन्हें उस बारे में अतिरिक्त जानकारी भी मिलेगी जो निजता और सुरक्षा को प्रभावित करती है।

 

Exit mobile version