इटावा। इटावा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) कार्यकतार्ओं में जोश भरते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख पर जमकर तंज कसे। कोरोना महामारी में इटावा के लोगों के लिए इलाज की व्यवस्था कराने समेत गुंडागर्दी समाप्त करने का दावा किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इटावा सदर, भरथना और जसवंतनगर सीट से भाजपा प्रत्याशियों के लिए जीत की अपील की। मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कोरोना महामारी में इटावा आया था तब यहां के लोगों की इलाज की व्यवस्था की थी। आप लोग बताइए भाजपा की सरकार ने यहां पर कितना काम किया है। जो लोग अपने आप को इटावा की बपौती बताते हैं, वह देखने भी नहीं आए। पांच साल पहले इटावा में क्या होता था, बेटियां सुरक्षित नहीं थी, व्यापारी सुरक्षित नहीं थे।
यहां गुंडा टैक्स वसूली होती थी, केवल एक खानदान की बपौती बनकर इटावा रह गया था। जिसकी जमीन पर निगाह पड़ जाती थी उसपर कब्जा हो जाता था। प्रदेश सरकार में हमने बेटियों की रक्षा की, एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया। गुंडा टैक्स वसूली पर रोक लगाई और एंटी भू माफिया स्क्वायड का गठन किया गया।
सपा की सरकार युवाओं को तमंचा देती थी, हमने देश सेवा में लगाया : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा में जनसभा में तंज कसते हुए कहा कि अब चाचा-भतीजे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। सैफई खानदान का एक ही नारा है, सबका साथ और सैफई का विकास। उन्होंने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश पर निशाना साधा। कहा, सोचिए आज क्या स्थिति है, जिस मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल सिंह यादव बराबर खड़े रहते थे, आज उस पार्टी में शिवपाल की दुर्गति कर दी गई है।
हमने विकास किया, सपा सरकार ने भ्रष्टाचार किया : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरिता भदौरिया के समर्थन में जसवन्तनगर प्रत्याशी विवेक शाक्य और भरथना प्रत्याशी सिदार्थ शंकर के समर्थन में इटावा के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व सांसद, विधायक रघुराज सिंह शाक्य, विधायक सावित्री कठेरिया, डॉ. रमाकांत शर्मा, महेश दुबे, श्रीकांत पाठक, महामंत्री शिवाकांत चैधरी, अन्नु गुप्ता, प्रशान्त राव चैबे, मीडिया प्रभारी ओमरतन कश्यप, विधानसभा संयोजक प्रमोद शर्मा, कृष्णमुरारी गुप्ता, ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत, इकदिल नगर पंचायत चेयरमैन डा. सौरभ दीक्षित, विकास भदौरिया, प्रदीप शर्मा, शिवप्रताप राजपूत, बादशाह राजपूत, सर्वेश चैहान, सागर दुबे, हंसमुखी शंखवार, रामशरण गुप्ता आदि ने संबोधित किया।