नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ सीएम आवास में मारपीट का मामला सामने आने के बाद हो रही राजनीति ने राष्ट्रीय राजधानी की गर्मी और ज्यादा बढ़ा दी है। स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार (Bibhav Kumar) को गिरफ्तार कर लिया है।
विभव (Bibhav Kumar) की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंच गए हैं। इसके बाद दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज भी मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं।
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) मामले में एक नया वीडियो सामने आया है। AAP सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो सीएम आवास का है और 13 मई का है। CCTV वाले इस वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल तेजी से सीएम हाउस से बाहर निकलती नजर आ रही हैं और एक महिला सुरक्षाकर्मी उनका हाथ पकड़कर बाहर ले जा रही हैं। इस दौरान तीन और सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं।
हिरासत में लिए गए विभव कुमार (Bibhav Kumar)
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से सीएम हाउस में हुई मारपीट के मामले में आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया और कुछ देर बाद उनके गिरफ्तारी की पुष्टि की गई।
विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, सीएम आवास से किया डिटेन
पुलिस अब विभव को लेकर अस्पताल ले जाएगी। बता दें कि विभव की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी।