Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोपाल राय का नया गाना ‘धई दिहलस दिनवा’ सोशल मीडिया पर छाया

Gopal Rai's new song 'Dhai Dihlas Dinwa' shadowed on social media

Gopal Rai's new song 'Dhai Dihlas Dinwa' shadowed on social media

भोजपुरी (Bhojpuri) के मशहूर स्टार और लोकगायक गोपाल राय (Gopal Rai) का निर्गुण गीत ‘धई दिहलस दिनवा’ (Dhai Dihalas Dinava) का वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होते ही काफी देखा जा रहा है। बता दे इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि सिंगर गोपाल राय के गीतों को उनके फैन्स और दर्शकों द्वारा खूब प्यार और आशीर्वाद मिलता है। जिसका सीधा असर इस निर्गुण गीत को भी खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके वीडियो को एक स्टोरी लाइन पर बेस्ड शूट किया गया है।

गुरमीत का नया गाना ‘बेदर्दी से प्यार का’ सोशल मीडिया पर छाया

बता दे गोपाल राय द्वारा गाये हुए इस गीत को लिखा है आनंद गहमरी ने जबकि इसका संगीत गोपाल रायज़ सतेंद्र बाबू साह पार्टी ने कंपोज किया है। बता दे उन्होंने इस गाने में अपनी आवाज़ के जादू के साथ-साथ उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस का कमाल भी दिखाया है। ये हम सब जानते हैं कि गोपाल राय भोजपुरी गीत संगीत की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। उनके बेशुमार गाने हिट रहे हैं और उन्होंने सभी में अपनी काबिलियत का जौहर दिखाया है।

 

Exit mobile version