Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साथ निभाना साथिया 2 में अब नहीं नजर आएंगी ‘गोपी बहू’

Devoleena Bhattacharjee

देवोलीना भट्टाचार्जी

नई दिल्ली| टीवी शो साथ निभाना साथिया 2 के फैन्स के लिए बुरी खबर है। कोकिला बेन के बाद अब गोपी बहू जल्द ही शो छोड़ने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोपी बहू का किरदार निभा रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी 23 नवंबर को आखिरी बार शो में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक देवोलीना के साथ स्वाति शाह, मोहम्मद नजीम और वंदना विठनाली भी शो छोड़ने वाले हैं।

आदर जैन संग मालदीव में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं तारा सुतारिया

दरअसल, शो की कहानी में अभी दो परिवार हैं। मोदी और देसाई। मेकर्स को महसूस हुआ कि मोदी परिवार की कहानी देसाई परिवार पर हावी हो रही है। ऐसे में फैसला किया गया है कि इनमें से एक परिवार का सफर शो में खत्‍म कर दिया जाएगा। ऐसे में अब आगामी मंगलवार से ‘साथ निभाना साथ‍िया 2’ में सिर्फ देसाई परिवार की कहानी दिखाई जाएगी।

खबरों की मानें तो मेकर्स ने यह फैसला इसलिए क्योंकि शो में मोदी परिवार की कहानी देसाई परिवार पर हावी हो रही है। तो इसी वजह से उन्होंने मोदी परिवार की कहानी ही खत्म कर दी। मंगलवार के एपिसोड से शो में सिर्फ देसाई परिवार ही दिखेगा।

Exit mobile version