Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Gorakhnath Temple Attack: जाकिर नाइक को फॉलो करता है मुर्तजा, ATS के हाथ लगे कई अहम सुराग

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple Attack) की सुरक्षा में तैनात पीएसी सिपाहियों पर जानलेवा हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Murtza) प्रतिबंधित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक (Zakir Naik) को फॉलो करता है। यूट्यूब पर जाकिर को सुनता था।

अब्बासी के लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच में जांच एजेंसियों के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। एसटीएफ, एटीएस और पुलिस की टीम ने कुछ वीडियो जब्त भी किए हैं। पेन ड्राइव में भी भड़काऊ वीडियो मिले हैं। मोबाइल फोन में जितने भी नंबर फीड हैं, उनकी जांच की जा रही है। मोबाइल में फीड ज्यादातर नंबर मुंबई के हैं। जानकारी के अनुसार, हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ के बाद पुलिस की पांच टीमें उसके हर बयान की गहनता से जांच कर रही हैं। पुलिस के साथ ही एटीएस व एसटीएफ की टीमें हमले से जुड़ी एक-एक बिंदु के तार खंगाल रही हैं। एटीएस की टीम ने गोरखनाथ मंदिर जाकर अब्बासी के आने और पकड़े जाने की जगह की जांच की है। इसका नक्शा बनाया गया है।

एटीएस और पुलिस की अब तक की जांच से एक बात साफ हो चुकी है वह साजिश के तहत बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता था। किसके कहने और किस इरादे से गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करना चाहता था, इस पर जांच एजेंसियां खुलकर नहीं बोल रही हैं।

मुर्तजा के चार करीबियों से एटीएस ने की पूछताछ

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे सिपाहियों पर हमले की जांच कर रही एटीएस ने मुर्तजा के चार करीबियों से पूछताछ की है। मोबाइल और परिवार वालों से बातचीत से एटीएस को पता चला है कि मुर्तजा की दोस्ती बहुत ज्यादा लोगों से नहीं है। कुछ खास लोगों से ही वह बातचीत करता था। मामले की जांच कर रही एटीएस साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

लाखों-करोड़ों की आस्था का केंद्र है गोरखनाथ मंदिर, सुरक्षा में न रहे कोई कमी : सीएम योगी

बताया जा रहा है कि मुर्तजा एटीएस के रडार पर पहले से था। गत शनिवार को लखनऊ की नंबर प्लेट लगी एक बाइक से दो लोग अहमद मुर्तजा अब्बासी से मिलने उसके घर आए थे। करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई थी। इसके बाद ही मुर्तजा घर से लापता हो गया था।

नेपाल भी गया था मुर्तजा

पुलिस की जांच में पता चला है कि घर से निकलने के बाद अहमद मुर्तजा अब्बासी नेपाल गया था। नेपाल से लौटने के दौरान ही महराजगंज से दो बांका (धारदार हथियार) खरीदा। लिहाजा, जांच एजेंसियों की टीम महराजगंज जाकर छानबीन कर रही हैं। इस दौरान वह किस-किस के संपर्क में रहा, इसकी जांच जारी है।

Gorakhnath Temple Attack: ट्रामा सेंटर पहुंचे सीएम योगी, घायल जवानों का बढ़ाया हौसला

पुलिस कस्टडी में रहेगा मुर्तजा, एक सप्ताह का रिमांड मिला 

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को पुलिस ने सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक नाथ सरस्वती की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को चार अप्रैल की रात आठ बजे से 11 अप्रैल की दोपहर दो बजे तक के लिए पुलिस अभिरक्षा में रिमांड पर देने का आदेश दिया।

जानकारी के मुताबिक, अभियोजन पक्ष की ओर से अभियोजन अधिकारी नागभूषण पाठक का कहना था कि अभियुक्त कुछ दिनों तक मुंबई, जामनगर, कोयंबटूर, नेपाल और लुंबनी गया था। उसके पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, दिल्ली से मुंबई उड़ान का टिकट और उर्दू से मिलती-जुलती इस्लामिक भाषा का साहित्य मिला है।

Gorakhnath Temple Attack: आरोपी मुर्तजा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस अभिरक्षा रिमांड स्वीकृत करते हुए पुलिस को निर्देशित किया है कि वह पूछताछ के दौरान आरोपी को प्रताड़ित नहीं करेगी। उच्च न्यायालय के साथ ही मानवाधिकार आयोग के प्रतिपादित दिशा-निर्देशों का पालन करेगी। इस दौरान आरोपी के अधिवक्ता भी उचित दूरी बनाकर रह सकते हैं।

Exit mobile version