गोरखपुर। श्रीराम नवमी (Ram navami) की पूर्व संध्या पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने की खुशी में श्री गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temle) स्थित दुर्गा मंदिर पर भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ‘भाई’ की ओर से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रूप कुमार बनर्जी, ध्रुव श्रीवास्तव, डॉ सुरेश, डॉ संजयन त्रिपाठी, राकेश सारस्वत ने मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। भाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर हम सब आह्लादित एवं गौरवान्वित हैं।
आज रामनवमी की पूर्व संध्या पर मां भगवती से प्रार्थना है कि महाराज जी को स्वस्थ एवं लम्बी आयु दें ताकि वे प्रदेश ही नही बल्कि देश का गौरव विश्व मे बढ़ा सकें।
हिंदू धर्म की सेवा एवं रक्षा के पथ पर अग्रसर है भारत सेवाश्रम : सीएम योगी
भजन संध्या में गीतों का सिलसिला देवी पचरा से शुरू किया अर्पिता सिंह, अविका श्रीवास्तव, कोमल मौर्य एवं स्वीटी सिंह ने।पवन पंक्षी, सारिका श्रीवास्तव, हृदया त्रिपाठी, नीतू श्रीवास्तव, सुमन वर्मा, अंजना लाल, अनिता सिंह ने भजनों की प्रस्तुति की। राकेश श्रीवास्तव ने भगवान राम की वंदना से वातावरण को राममय बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। आयोजन में प्रगति श्रीवास्तव, अंजना राजपाल, सारिका राय, नीरज सिंह, राकेश मोहन, धीरज श्रीवास्तव, कनक हरि अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, उमेश श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव सहित मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज का सहयोग रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ, सांसद रवि किशन शुक्ला, विधायक प्रदीप शुक्ल, रवि शंकर खरे, अवधेश सिंह, हरि प्रसाद सिंह, राहुल श्रीवास्तव, काशी नरेश चौबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।