Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डबल मर्डर से दहला गोरखपुर, व्यापारी और सहयोगी की गोली मारकर हत्या

shot

murder

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में व्यापारी और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या से नाराज व्यापारियों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया। काफी मान-मनौव्वल के बाद व्यापारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। मामला गगहा थाना क्षेत्र का है।

कोठा निवासी शम्भू मोर्या और उनके कर्मचारी संजय की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। शम्भू गगहा के डेमुसा मोड़ पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि शंभू दुकान बंद करके जा रहे थे, दुकान के आस पास डेमुसा मोड़ पर तीन से चार राउंड गोली मारी गई। मौके पर ही शम्भू और संजय की मौत हो गई।

छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम करने के फैसले से पलटी सरकार

घटना से नाराज व्यापारियों और ग्रामीणों ने गगहा चौराहे पर जाम लगाया। घटना की सूचना पाकर एडीजी अखिल कुमार, डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह, डीएम के विजयेंद्र पांडियन व एसएसपी दिनेश कुमार पी मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इससे पहले शंभु के करीबी रितेश मौर्या की हत्या कर दी गई थी।

पेट्रोल डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें आज के रेट

इस मामले में एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि बदमाशों ने गोली मारकर दो हत्या की है, हत्या की वजह के बारे में जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा, घरवाले अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

Exit mobile version