Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोरखपुर : पिता और पुत्र साथ में कर रहे हैं वकालत, उम्र नहीं आई आड़े

father and son together doing llb

father and son together doing llb

गोरखपुर। मन में हौसला हो तो उम्र कभी बाधक नहीं बनती। जीवन के चौथे पड़ाव पर पहुंचे महराजगंज के इंदिरा नगर निवासी 77 वर्षीय सेवानिवृत्त जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सुरेश चंद्र पांडेय ने इसे साबित कर दिया है। एमए-बीएड कर चुके विकास बताते हैं कि पिताजी ने इस उम्र में एलएलबी करने की इच्छा जताई तो मैंने भी पढ़ाई का निर्णय लिया। जिन्होंने मुझे अंगुली पकड़कर चलना सिखाया, उनके सात बैठकर पढऩा अच्छा लगता है। बड़े भाई विनय पांडेय महराजगंज दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता हैं। वह पढ़ाई में दोनों का सहयोग करते है।

यूपी पंचायत चुनाव : जानें कब तक बन जाएगी गांवों की आरक्षण लिस्ट?

जिस उम्र में लोग शारीरिक रूप से असमर्थता जताकर घर बैठ जाते हैं, वह एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने 2019 में निचलौल के मनु ला कालेज में नामांकन कराया था। उनके पुत्र 40 वर्षीय विकास पांडेय भी उसी कक्षा में साथ पढ़ते हैं। दोनों तीसरे सेमेस्टर में पहुंच चुके हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण काल में घर से नहीं निकल रहे हैं और आनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन पहले पिता-पुत्र साथ विद्यालय जाते थे और एक ही टिफिन में भोजन करते थे।

Exit mobile version