Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोरखपुर : कोरोना की समय पर जानकारी न देने पर पांच अस्पतालों को नोटिस

अस्पतालों को नोटिस

अस्पतालों को नोटिस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस की जानकारी समय से न देने पर पांच अस्पतालों को नोटिस जारी किया है।

आधिकारिक सूत्रो ने बुधवार को यहां बताया कि कोरोना वायरस की जानकारी न देने पर जिले के पांच अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया जिन अस्पतालों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है उसमें बाबा राघवदास मेडिकल कालेज, पैनिशिया अस्पताल और ललित नारायण रेलवे अस्पताल मुख्यरूप से शामिल है।

यूपी पुलिस इन एक्शन : लखनऊ में बाहुबली माफिया के चार गुर्गे गिरफ्तार

सूत्रों ने बताया कि शासन ने कोरोना संक्रमितों का डाटा तैयार करने के लिए पोर्टल विकसित किया है। इसी पोर्टल पर प्रतिदिन कोरोना से सम्बंधित सूचनाये अपडेट की जाती हैं। इसमें इलाजरत, नये कोरोना संक्रमित और होम आइसोलेशन के अलावा मरने वाले संक्रमितों का व्योरा दर्ज किया जाता है और इस पोर्टल पर अपडेट करने की सुविधा शासन ने कोबिड अस्पतालों को दे रखी है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को यूजर आईडी और पासवर्ड दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में इसे लेकर अस्पताल लगातार लापरवाही बरत रहे हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों का सही डाटा समय से जारी नहीं कर पा रहा है।

कोरोना पॉ​जिटिव मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ी, LNJP में भर्ती

गौरतलब है कि इन अस्पतालों ने पिछले सोमवार को विभाग ने 43 मृतकों का डाटा जारी कर दिया जिससे खलबली मच गयी और जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

इस बावत गोरखपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. श्रीकान्त तिवारी ने बताया कि अस्पतालों को बार बार चेतावनी दी जा रही है लेकिन वे इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में लापरवाही मिली तो अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवायी की जायेगी।

Exit mobile version