Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में गोरखपुर को मिला यूपी में दूसरा स्थान

Doctors

Doctors

गोरखपुर।  हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड (Health Rainking Dashboard) की माह फरवरी 2022 की रैंकिंग में जिले को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। यह उपलब्धि गर्भवती की प्रसव पूर्व चार जांचों, एचआईवी जांच, नियमित टीकाकरण और गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल में 100 स्कोर हासिल करने के कारण मिली है। जिले को 0.74 का कंपोजिट स्कोर मिला है।

सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि जनवरी में प्रथम रैंकिंग थी और दिसंबर में जिले की तीसरी रैंकिंग थी। बताया कि जिले के खजनी, सरदारनगर और पाली ब्लॉक का इस उपलब्धि में अहम योगदान है और यह तीनों ब्लॉक टॉप परफार्मिंग ब्लॉक हैं। यह रैकिंग 20 जनवरी से 21 फरवरी तक के डेटा पर आधारित है।

यूपी का ये शहर बना विश्व का दूसरा सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण वाला शहर

उन्होंने बताया कि एसीएमओ डॉ. नंद कुमार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद के सहयोग से टीम ने सितंबर 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया था और जिले को पहला स्थान मिला था। इससे पहले फरवरी 2021 में भी अच्छे संकेतकों के कारण जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ था। सभी संकेतकों में सुधार के लिए आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम की अहम भूमिका है। जिले की यह रैकिंग अंग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं का सम्मान है।

इन संकेतकों पर होती है रैंकिंग

सीएमओ ने बताया कि गर्भवती पंजीकरण, गृह आधारित नवजात देखभाल, गर्भवती जांच, टीबी नोटिफिकेशन समेत 15 संकेतकों पर अच्छा कार्य करने के लिए यह रैकिंग की जाती है। रैकिंग में स्टिल बर्थ रेशियो, पेंटावैलेट व बीसीजी रेशियो, हिमोग्लोबिन जांच, आशा भुगतान, परिवार नियोजन जैसे घटक भी शामिल हैं। जिले के ब्लॉक पर तैनात ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट का  रैंकिंग में विशेष सहयोग होता है।

Exit mobile version