उत्तर प्रदेश मे बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने वृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सहित 12 लोगो को निलंबित कर दिया।
पुलिस सूत्रो ने यहां यह जानकारी दी कि गोरखपुर मे हुए सर्राफा कारोबारियो से लूट की घटना के सम्बंध मे थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती अवधेश राज सिंह,उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र यादव,रामनगीना प्रसाद,हेड कांस्टेबल हरीश चन्द्र यादव,आलोक भार्गव,सिपाही ब्रजेश यादव,आर्दश तिवारी,कृष्णानन्द प्रजापति,कृष्ण मोहन खरवार,आलोक सिंह यादव,महेन्द्र यादव,सन्तोष यादव को निलंबित कर दिया।
बाहुबली अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किलें, भाई के संपत्तियां होंगी कुर्क
गौरतलब हो कि बस्ती जिले में तैनात दारोगा व सिपाहियों ने महराजगंज जिले के रहने वाले सर्राफ व उनके मुनीम से लूट की थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व सर्विलांस की मदद से गोरखपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह दारोगा समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल हुई बोलेरो, लूटी गई रकम व गहने बरामद किये गये हैं ।