केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत दिग्विजयनाथ पार्क में गुरुवार को ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। म्यूरल पेंटिंग के जरिए महंत दिग्विजयनाथ की जीवन यात्रा को चित्रित करने वाली पेंटिंग का अनावरण भी हुआ।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में महंत बाबा गंभीरनाथ जी के नाम पर एक चेयर (शोध पीठ) की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहुप्रतीक्षित गोरखपुर का खाद कारखाना अक्टूबर में चालू होगा।
महंत दिग्विजयनाथ का गोरखपुर आगमन दैवयोग रहा
मुख्यमं योगी ने कहा कि ब्रह्मलीन महंतश्री जीवनपर्यंत राष्ट्रीयता की भावना को आगे बढ़ाते रहे। गोरखपुर में उनका आगमन दैवयोग से हुआ था। वह इतिहास प्रसिद्ध राणा राजवंश से थे। राष्ट्र रक्षा में किसी भी प्रकार का बलिदान देने से संकोच नहीं किया।
कार्यक्रम को सांसद रविकिशन, महापौर सीताराम जायसवाल, नगर विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह ने भी सम्बोधित किया।
योगी सरकार देगी ठुमरी और गजल गायकों को ‘बेगम अख्तर स्मृति पुरस्कार’
इस दौरान प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक महेन्द्र पाल सिंह, संगीता यादव, विमलेश पासवान, संत प्रसाद, फतेह बहादुर सिंह, शीतल पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।