कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने सिंगापुर पहुंचने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपक्षे ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए संसद के स्पीकर को ई-मेल भेज दिया। अब स्पीकर तीन दिनों के भीतर संसद की बैठक बुला सकते हैं।
गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) आज ही सऊदी के विमान से सिंगापुर पहुंचे हैं। उनके पहुंचने के बाद सिंगापुर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है और इसे गोटाबाया की निजी यात्रा बताया है।
साथ ही मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि उन्होंने कोई शरण नहीं मांगी है और न ही उन्हें कोई शरण दी गई है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि गोटाबाया सिंगापुर पहुंचकर ही इस्तीफा देंगे। बुधवार की सुबह वो श्रीलंका से भाग गए थे, जिसके बाद श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने भारी बवाल काटा था।
पीएम कुर्सी के करीब पहुंचे भारतीय मूल के ऋषि सुनक, दूसरे राउंड की वोटिंग में फिर रहे टॉप
प्रदर्शनकारियों ने खाली किया राष्ट्रपति भवन
श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार की दोपहर में राष्ट्रपति भवन खाली कर दिया है। अब भवन के अंदर सिर्फ सेना मौजूद है। बता दें कि बुधवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सेना को आदेश दिया था कि किसी भी तरह कानून-व्यवस्था कायम करें। इसको लेकर एक समिति भी बनाई गई थी, जिसके बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की थी।