Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पर्यावरण रक्षा के लिए सरकार ने दी 670 इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन की मंजूरी

इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन

इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन

केंद्र सरकार ने पर्यावरण की रक्षा के लिए देश में 670 इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन को मंजूरी दी है। ये बसें महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और चंडीगढ़ में चलायी जाएंगी।

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को यहां इस बात की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 450 इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही देश में चल रही हैं और अब 670 इलेक्ट्रिक बसें इन राज्यों में चलेगी।

अफगानिस्तान : सेना का विमान दुर्घटनाग्रसत, दो पायलटों की मौत

उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बस से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी बल्कि यह सस्ती भी हैं क्योंकि एक किलोमीटर चलने का इनका खर्च एक रुपये 20 पैसे है। ये बसें फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण में चलाई जा रही हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और गुजरात आदि में 241 चार्जिंग स्टेशन भी लगाए जा रहे हैं।

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल के दाम स्थिर, डीजल हुआ सस्ता, जानें आज का रेट

श्री जावडेकर ने बताया कि गुजरात में 250, महाराष्ट्र में 250, गोवा में 100 और चंडीगढ़ में 80 इलेक्ट्रिक बसें चलायी जा रही हैं।

Exit mobile version