Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रात 10 बजे के बाद शादी पर सरकार ने लगाई रोक, ये है बड़ी वजह

Marriage

Marriage

इस्लामाबाद। बिजली की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान में सरकार (Pakistan Government) ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक, बिजली की बचत के लिए पाकिस्तानी सरकार ने देश की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में रात 10 बजे के बाद होने वाले शादी समारोहों (Wedding Functions) पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। बिजली की खपत को कम करने के लिए सरकार ने हफ्ते के अपने काम के आधिकारिक दिनों को भी छह से घटाकर फिर से पांच कर दिया है।

बिजली की कमी (Power Crisis) की वजह से पाकिस्तान में कई-कई घंटे के पावर कट (Power Cut) लग रहे हैं। अब सरकार देर रात तक चलने वाले शादी समारोहों (Wedding Functions) पर रोक लगाकर बिजली बचाने की कोशिश कर रही है। खबरों के मुताबिक आठ जून से इस्लामाबाद में 10 बजे के बाद शादी समारोहों पर रोक लगा दी गई है।

मौजूदा बिजली संकट ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित किया है। बिजली बचाने के लिए सरकारी दफ्तरों में शनिवार को छुट्टी करनी पड़ी है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की राजधानी में रात 10 बजे के बाद शादी समारोहों (Wedding Functions) पर प्रतिबंध प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के निर्देश पर लागू किया जा रहा है।

नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

इस्लामाबाद की पुलिस और प्रशासन को इस नियम को लागू करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उल्लंघन की स्थिति में इस्लामाबाद प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस वक्त गर्मी की वजह से पाकिस्तान में बिजली की डिमांड ज्यादा है, लेकिन बिजली की कमी के कारण के लंबे-लंबे पावर कट लग रहे हैं। इसकी वजह लोग परेशान हैं। पाकिस्तान में ईंधन की कीमतें भी बढ़ी हुई हैं।

प्रधानमंत्री ने 8 वर्षों में किसानों के हितार्थ के लिए अनेक कल्याणकारी निर्णय: सीएम योगी

बिजली बचाने की कोशिश

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के अनुसार, 6 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति बहुत खराब है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने यह फैसला लेते हुए बताया कि पाकिस्तान इन दिनों गंभीर संकट से जूझ रहा है। इसलिए बिजली बचाने के लिए कुछ कदम उठाने होंगे।

Exit mobile version