Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकार बाढ़ से प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद को प्रतिबद्ध : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद देने लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने समस्त मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पिछले दिनों अतिवृष्टि से जिन जिलों में फसलों की क्षति हुई है, उसका तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित किसानों का विवरण कृषि अनुदान मॉड्यूल में ऑनलाइन फीड किया जाए। ताकि शासन प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा राशि उपलब्ध करा सके।

मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में कृषि निवेश अनुदान के तहत राहत सहायता प्रदान किए जाने की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों की मुआवजा राशि का वितरण प्रभावित किसानों को शीघ्र किया जाए।

एकमुश्त समाधान योजना का प्रचार-प्रसार करने का ऊर्जा मंत्री ने दिया निर्देश

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि 35 जिलों देवरिया, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, मीरजापुर, संतकबीर नगर, सीतापुर, कुशीनगर, बलिया, बहराइच, मऊ, वाराणसी, झांसी, गाजीपुर, बाराबंकी, जालौन, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, चन्दौली, कौशाम्बी, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, बस्ती, गोण्डा, चित्रकूट, बलरामपुर, बांदा, औरैया, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, कानपुर देहात, भदोही, सुल्तानपुर, आगरा और श्रावस्ती के दो लाख 35 हजार 122 प्रभावित किसानों के लिए 77 करोड़ 88 लाख 96 हजार 748 रुपये की धनराशि राज्य आपदा मोचक निधि से जारी की गई है।

Exit mobile version