Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकार माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध, दोषियों को मिलेगा कड़ा दंड : सीएम योगी

सीएम योगी CM Yogi

सीएम योगी

 

लखनऊ। यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ रेप और क्रूर हत्या के मामले में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुप्पी तोड़ी है।  सीएम योगी  ने शुक्रवार को ट्वीट कहा है कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

योगी ने कहा कि प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है। यह हमारा संकल्प है-वचन है। शुक्रवार को प्रदेश के लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार प्रत्येक माता-बहन को सुरक्षा और विकास देने के लिए संकल्पबद्ध है।

बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस की एक युवती के साथ गैंगरेप हुआ था। गैंगरेप के बाद आरोपियों ने युवती की जीभ काट दी थी। उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी। वारदात के बाद वह एक हफ्ते से ज्यादा बेहोश रही थी। हालत खराब होने के बाद किशोरी को एम्स दिल्ली ले जाया गया था, जहां मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे उसने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत का माहौल गर्म है। यूपी पुलिस पर भी मामले में लीपापोती का आरोप लगा है।

वित्त मंत्रालय बजट बनाने की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से करेगा शुरू

विपक्षी दलों ने लगातार योगी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर उन पर निशाना साधते हुए तीखे हमले किए हैं। वारदात के बाद पहली बार शुक्रवार को मामले पर बोलते हुए सीएम ने आरोपियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा।’ सीएम ने कहा कि आपकी यूपी सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा और विकास हेतु संकल्पबद्ध है। यह हमारा संकल्प है- वचन है।

Exit mobile version