कांग्रेस की 19 को आयोजित किसान महापंचायत में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आने की तैयारियों को लेकर मथुरा पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अजय लल्लू ने आज कहा कि केंद्र की सरकार संसद के संख्या बल के आधार पर किसानों पर जबरन तीन बिल थोपना चाहती हे कांग्रेसी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी प्रदेश अध्यक्ष शहर के कि स्थानीय होटल में पत्रकारों से रूबरू थे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार संख्या बल के आधार पर किसानों से उनके हक छीनने वाले यह तीनों बिल थोपना चाहती है, जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी नेता राहुल गांधी ने इन बिलों का संसद में भी विरोध किया और पंजाब व हरियाणा में ट्रैक्टर रैली के माध्यम से किसानों को उनके हितों के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे खिलवाड़ के प्रति जागृत किया।
संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मां की जलती चिता में फेंका
पिछले 84 दिनों से चल रहे आंदोलन में 200 से ज्यादा किसान शहादत दे चुके हैं। 300 से अधिक लोगों ने गिरफ्तारी दी हैं। पश्चिमी उप्र के 27 जिलों की 134 पंचायतों में कांग्रेस नेताओं ने महापंचायतों के माध्यम से किसानों के संघर्ष को आगे बढाया है। प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि सरकार बनने के साथ दस रोज में गन्ना किसानों के बकाये का ब्याह सहित भुगतान कराने का वायदा करने वाले मुख्यमंत्री आज चार वर्ष पूरे होने पर भी ब्याज तो क्या मूलधन का भी गन्ना किसानों को भुगतान नहीं करा पाये हैं। धान की रिकॉर्ड खरीद का दावा करने वाली सरकार के धान क्रय केन्द्रों पर बिचैलियों का ही धान खरीदा गया जिससे किसानों को औने-पौने दामों पर धान बेचने को विवश होना पड़ा। यही स्थिति आलू किसानों की भी रही।
बाजारों में आलू का मूल्य नहीं मिला और लागत से अधिक कोल्ड स्टोर का भाड़ा हो गया तो किसानों को आलू विधानसभा के सामने फैंकने पड़े, जिसमें भी सरकार ने किसानों के खिलाफ अपराधिक मुकदमे दर्ज करा दिये। इससे स्पष्ट है कि केन्द्र और प्रदेश सरकार किसानों को उनके हितों से वंचित कर इसका लाभ अपने निजी पूंजीपतियों को पंहुचाना चाहती है जिसके लिये कांग्रेस संघर्षरत है।
विश्वविद्यालयों को ब्रिज कोर्सेस शुरू करने की करनी होगी पहल : प्रो. राजीव कुमार
इस मौके पर महेश पाठक, प्रदीप माथुर, दीपक चैधरी, उमेश शर्मा, मोहन सिंह, गिरधारीलाल पाठक, नीलम कुलश्रेष्ठ, शालू अग्रवाल, आबिद हुसैन, मलिक अरोड़ा, भूरी सिंह जायस, मुकेश धनगर, महेश रावत, डॉ. आशुतोष भारद्वाज, मनोज गौड़, विक्रम वाल्मीकि, सुनील उपाध्याय, प्रताप सिंह, विनेश सनवाल, अशोक चकलेश्वर, प्रकाश शर्मा, रीतेश पाठक, बिहारीलाल आदि मौजूद थे।