कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि मौजूदा सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को मुनाफा पहुंचा रही है। राहुल ने केंद्र सरकार पर महंगाई दर बढ़ने को लेकर ट्वीट किया है और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”खाद्य पदार्थ का महंगाई दर 11.1% पार! लेकिन मोदी सरकार सेंट्रल PSU कर्मचारियों का DA बढ़ाने की बजाय फ्रीज कर रही है। सरकारी कर्मचारियों की हालत पस्त, पूंजीपति ‘मित्र’ मुनाफ़ा कमाने में मस्त!”
खाद्य पदार्थ का महंगाई दर 11.1% पार!
लेकिन मोदी सरकार सेंट्रल PSU कर्मचारियों का DA बढ़ाने की बजाय फ्रीज कर रही है।
सरकारी कर्मचारियों की हालत पस्त,
पूँजीपति ‘मित्र’ मुनाफ़ा कमाने में मस्त!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 20, 2020
गुरुवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था, राहुल ने एक चार्ट शेयर करते हुए लिखा था, ये मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड है, देश कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे है। इससे पहले राहुल ने कहा था कि बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी। ये विकास है या विनाश?
गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य मिशन मोड पर किया जाए : योगी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो चार्ट शेयर किया था, उसमें भारत की जीडीपी -10.3 फीसदी है, जबकि पाकिस्तान की जीडीपी 0.4 फीसदी है. जीडीपी ग्रोथ में बांग्लादेश नंबर वन पर है, जिसका जीडीपी ग्रोथ रेट 3.8 फीसदी है। इसके बाद म्यामांर की जीडीपी ग्रोथ रेट 2.0 फीसदी, चीन की जीडीपी ग्रोथ रेट 1.9 फीसदी है।
बता दें कि 19 नवंबर को सरकार ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में होने वाली वृद्धि पर 30 जून 2021 तक रोक लगा दी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से लगाई गई इस रोक का असर 339 केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के 14.5 लाख से अधिक कर्मचारियों पर पड़ेगा।