Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकारी महिला चिकित्सक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Suicide

Suicide

कोटा। राजस्थान में कोटा के बोरखेड़ा इलाके में रहने वाली एक महिला आयुर्वेदिक चिकित्सक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बूंदी जिले के बरुंधन कस्बे में स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर तैनात महिला चिकित्सक डोली सुमन (37) का कल रात उनके बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की उज्जवल विहार आवासीय कॉलोनी के आवास के कमरे में छत से लटका हुआ मिला। मकान में रहने वाले किराएदार के शव को देखे जाने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचाया और डोली सुमन के माता-पिता को इस बारे में सूचना दी।

सूत्रों ने बताया कि डोली सुमन का पांच साल पहले विवाह हुआ था लेकिन दो साल पहले तलाक हो जाने के कारण अकेली ही रहती थी। उन्होंने उज्जवला विहार में अपना निजी मकान बना रखा था, लेकिन उनकी मां की तबीयत खराब होने के कारण वे ज्यादातर अपने पीहर महावीर नगर ही रहती थी।

तीन-चार दिन पहले ही वह उज्जवला विहार आवासीय कॉलोनी में आई थी। आत्महत्या (Suicide) करने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version