Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तराखंड सरकार ने तय की चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या : एसएस संधू

SS Sandhu

SS Sandhu

देहरादून। भले ही चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित कर दी हो लेकिन चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था इन सब पर भारी पड़ रही है। यात्रा (Char Dham Yatra) के शुरू होने के पहले ही सप्ताह में श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। अब तक 3 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों में देव दर्शन कर चुके हैं।

मुख्य सचिव एसएस संधू (SS Sandhu) ने गुरुवार को बताया कि यात्रा को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी धामों (Char Dham Yatra) में एक दिन में कितने यात्री दर्शन कर सकेंगे इसकी संख्या तय कर दी गई है। इसके अनुसार केदारधाम में 13 हजार और बदरीनाथ धाम में 16 हजार गंगोत्री में 8 और यमुनोत्री धाम में हर रोज 5 हजार यात्रियों को भेजा जा रहा है।

इस बार की चार धाम यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है। इसका प्रमाण यात्रा के शुरुआती दौर में ही मिलने लगा है। 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले थे जबकि केदार धाम के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुले हैं लेकिन जिस तरह चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है, उससे न सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं अपितु असमय हुई बारिश के कारण भी यात्रियों को भारी मुश्किलें हो रही हैं। इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी होती नहीं दिख रही है।

पीएम मोदी के लुम्बिनी दौरे से पहले बम विस्फोट, माओवादी गुट का मिला पत्र

केदारधाम जहां हर साल सबसे अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं 6 मई से लेकर अब तक 1 लाख 11 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। यहां हर रोज 15 से 20 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ऐसा तब है जब प्रशासन द्वारा भीड़ के मद्देनजर पड़ावों पर बड़ी संख्या में यात्रियों को आगे जाने से रोका हुआ है। क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से दर्शनों का समय भी 5 घंटे बढ़ाना पड़ा है। वही बद्रीनाथ जिनके कपाट 8 मई को खुले हैं वहां 4 दिनों में 65 से 70 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

गंगोत्री पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी 70 हजार के पार हो चुकी है तथा 63 हजार श्रद्धालु यमुनोत्री पहुंच चुके हैं। सभी धामों में अब तक 3 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। अब मई माह में यात्रा के लिए आने की चाहत रखने वालों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पा रहा है उन्हें आगे की तारीख में रजिस्ट्रेशन कराने को कहा जा रहा है।

अब बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा पर रहेगी मंत्रियों की नजर

Exit mobile version