Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दलित की भूख से हुई मौत मामले में सरकार 25 लाख दे मुवावजा : बाउरी

भूख से मौत

झारखंड में भूख से मौत

रांची। झारखंड भारतीय जनत पार्टी (भाजपा) का अनुसूचित जाति मोर्चा भूख से मौत के मामले में सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगा।

अनुसूचित जन जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने गुरुवार को कहा कि छह मार्च को कसमार प्रखंड स्थित सिंहपुर पंचायत के करमा गांव के शंकरडीह टोला में हुए भूखल घांसी मौत के मामले में भाजपा राज्य के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन करेगी। उन्होंने भूखल घांसी एवं उनके परिजनों की मौत को भूख से हुई मौत करार देते हुए राज्य सरकार से मृतक के परिजनों को पच्चीस लाख रुपया मुवावजा देने की मांग की है।

NEET-JEE परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए इस्लामपुर से शुरू हुई फतुहा-बक्सर मेमू ट्रेन

श्री बावरी ने का कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार दलितों के लिए कोई भी निष्ठा पूर्वक कार्य नहीं कर पा रही है। दलितों का अधिकार वंचित करती जा रही है। भूखल घांसी की मौत भूख के कारण हुई है। गरीबी से त्रस्त दलित समुदाय के भूखल घांसी की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय थी।

एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत हुई हैं, लेकिन हेमंत सरकार संज्ञान लेने में असफल रही है। सरकार के रवैय के खिलाफ मोर्चा शुक्रवार को जिलों में धरना प्रदर्शन करने के साथ ही कैंडल मार्च निकालेगा।

Exit mobile version