नई दिल्ली| फर्जी जीएसटी इनवॉइस से होने वाली धोखाधड़ी को लेकर बुधवार को जीएसटी काउंसिल की लॉ कमेटी की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में जीएसटी रजिस्ट्रेशन को सख्त बनाने से जुड़े कानूनी पहलू पर भी चर्चा की जाएगी।
रिलायंस रिटेल ने ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी अर्बन लैडर का किया अधिग्रहण
सरकार की मंशा है कि कानून को और मजबूत किया जाएगा ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके। जानकारी के मुताबिक पिछले चार दिनों में डायरेक्टरेट जनरल जीएसटी इंटेलिजेंस की तरफ से चलाई गई मुहिम में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से दो प्रोफेशनल्स भी शामिल है।
यही नहीं इनमें 1180 फर्जी कंपनियों का पता चला है जिनके जरिए हेराफेरी की जाती रही है और गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिलकर सिस्टम को चूना लगाया गया। इस बैठक में धोखाधड़ी करने वालों से जुड़े जीएसटी रजिस्ट्रेशन को सस्पेंड और कैंसिल करने की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने पर भी चर्चा की जाएगी।