Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला उत्पीड़न के मामलों में सरकार असंवेदनशील और लापरवाह : मायावती

मायावती Mayawati

मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने महिला उत्पीड़न के मामलों में सरकार पर असंवेदनशील और लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है, लेकिन खासकर दलित और महिला उत्पीड़न व असुरक्षा की आए दिन होने वाली दर्दनाक व शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिन्ता है।

आरएसएस को समझने के लिए राहुल गांधी को बहुत समय लगेगा : प्रकाश जावड़ेकर

ऐसे संगीन मामलों में भी सरकार की असंवेदनशीलता व लापरवाही अति-दुःखद है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा हाथरस में दलित उत्पीड़न व पिता की हत्या तथा गुजरात में दलित आरटीआई कार्यकर्ता की निर्मम हत्या यह साबित करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरह भाजपा सरकार में भी दलितों, शोषितों और महिलाओं आदि की जान तथा आत्म सम्मान कतई सुरक्षित नहीं है। सरकार इस ओर तुरन्त ध्यान दे।

Exit mobile version