Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मात्र 500 रुपए में सरकार दे रही है गैस सिलेंडर, जानें कैसे करें आवेदन

LPG cylinder

LPG cylinder

जहां एक तरफ महंगाई ने आम जनता के पसीने छुड़ा रखे हैं। वहीं, सरकार लोगों को 1500 का सिलेंडर (Gas Cylinder) महज 500 में दे रही है। जी हां, बढ़ती महंगाई में राहत देने के लिए सरकार ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इसके लिए आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं वसूला जाएगा। सरकार की तरफ से मिल रहे इस 500 रुपये के सिलेंडर के लिए कुछ नियम हैं साथ ही आपको इसके लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स भी चाहिए होंगे। आइए जानते हैं आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं।

बता दें, राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना (Mukhyamantri Gas Cylinder Yojna) के तहत हर गरीब तक सिलेंडर पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए राजस्थान सरकार ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का फैसला किया है।

इनको मिलेगा फायदा

सरकार की इस योजना से बीपीएल कार्ड होल्डर को फायदा होगा। इस योजना के तहत बेनेफिशरी के अकाउंट में बचे हुए 610 रुपये की सब्सिडी भेजी जाएगी। वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अकाउंट में 410 रुपये सब्सिडी के तौर पर भेजे जायेंगे।

ऐसे मिलेगा 500 रुपये में सिलेंडर (Gas Cylinder)

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको राजस्थान का निवासी होना जरुरी है। इसके साथ ही अगर आप बीपीएल या उज्ज्वला योजना के अंदर आते हैं तो भी आपको 500 रपये में हर महीने गैस सिलेंडर मिल सकता है। बता दें ये योजना 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

इस योजना में अप्लाई करने के लिए फूड डिपार्टमेंट जल्द एक पोर्टल जल्द जारी करेगा। जिस पर जा कर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही हर महीने आपको यहां अपनी सिलेंडर की रसीद अपलोड करनी होगी।

अकाउंट में आएगी सब्सिडी

ध्यान देने वाली है कि गैस का कनेक्शन लेते समय आपको सप्लायर से पूरे पैसे देकर ही रसोई गैस लेना होगा। इसके बाद राजस्थान सरकार बेनेफिशियरी लोगों को अकाउंट में सब्सिडी की रकम भेजेगी। इससे गरीबों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिल सकेगा। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के 73 लाख परिवारों को इसका फायदा होगा।

Exit mobile version