कोलकाता| पिछले कई महीनों से आलू और टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है। कुछ शहरों में आलू जहां 50 रुपये तक बिक रहा है वहीं गलियों में यह औसतन 30 से 40 रुपये किलो बिक रहा है। लोगों को राहत देने के लिए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने आलू का खुदरा मूल्य मौजूदा 32-34 रुपये प्रति किलो से नीचे लाकर 25 रुपये प्रति किलो सुनिश्चित करने का आलू व्यापारियों को निर्देश दिया है।
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.296 अरब डॉलर से बढ़कर पहुंचा 537.548 अरब डॉलर पर
राज्य सरकार ने आलू व्यापारियों के संगठनों तथा कोल्ड स्टोरेज संचालकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में उन्हें आलू का खुदरा मूल्य 25 रुपये प्रति किलो के स्तर पर लाने के लिए सात दिन का समय दिया। सभी संबंधित पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि यदि शीत भंडारण गृहों से आलू 22 रुपये किलो की दर से बाजार जाता है, तो किसानों को बढ़िया कीमत मिलेगी।
जितिन प्रसाद बोले- मुझे सोनिया व राहुल पर है विश्वास और उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रमुख कृषि सलाहकार प्रदीप कुमार मजूमदार ने कहा कि परिवहन, थोक और खुदरा विक्रेताओं के लाभ को ध्यान में रखते हुए आलू की खुदरा कीमत 25 रुपये प्रति किलो होनी चाहिये।