Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- कांग्रेस को डरा रही सरकार

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केन्द्र की मोदी सरकार पर गुरुवार को कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि केन्द्र सरकार कांग्रेस को डराने की कोशिश कर रही है।

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दबाव डालकर चुप कराना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रहेगी। हम किसी दबाव में आने वाले नहीं है। राहुल ने कहा कि सच को कोई बैरिकेड रोक नहीं सकता है। देश की रक्षा करने, लोकतंत्र की रक्षा करने, देश में भाईचारे को कायम रखने का काम कांग्रेस करती रहेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को यंग इंडिया का दफ्तर सील कर दिया था और शाम को कांग्रेस मुख्यालय और राहुल गांधी के घर के सामने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी।

ED की बड़ी कार्रवाई, छापे के बाद सील किया यंग इंडिया का ऑफिस

ईडी बीते दिनों नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई घंटों तक पूछताछ कर चुकी है। इस पूछताछ को कांग्रेस बदले की कार्रवाई बताकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।

Exit mobile version