नई दिल्ली। कुछ ही समय पहले अस्तित्व में आई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति जल्द ही लागू की जा सकती है। इसके लागू करने का फिलहाल जो रोडमैप सरकार द्वारा तैयार किया गया है, उनमें से अधिकतर काम इसी साल से शुरू होगा। यह नई शिक्षा नीति के लागू होने के लिहाज से साल 2021 काफी अहम साबित होगा।
दुःखद। भारत के फुटबॉल टीम के पूर्व गोलकीपर प्रशांत डोरा का निधन
आपको बता दें कि नई शिक्षा नीति के इस ब्लूप्रिंट में स्कूलों के लिए नया पाठ्यक्रम लाने से लेकर कोडिंग और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस जैसी नई विधाओं को सिखाने की योजना पर जोर-शोर से काम होगा। गौरतलब है कि सरकार ने जो योजना बनाई है, उसके तहत वर्ष 2022 के नए शैक्षणिक सत्र से स्कूली बच्चों की पढ़ाई नए पाठ्यक्रम के तहत तैयार किताबों से होगी। ऐसे में पाठ्यक्रम को तैयार करने का काम भी इसी साल होगा।