Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकार युवाओं के दर्द को बढ़ाने की योजना ला रही है : प्रियंका

प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकारी नौकरी के पहले पांच साल संविदा पर रखे जाने के संभावित प्रस्ताव का विरोध करते हुये बुधवार को लगातार दूसरे दिन योगी सरकार पर हमला जारी रखा।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “ वाह री सरकार, पहले तो नौकरी ही नहीं दोगे। जिसको मिलेगी उसको 30-35 से पहले नहीं मिलेगी। फिर उस पर 5 साल अपमान वाली संविदा की बंधुआ मजदूरी और अब कई जगहों पर 50 वर्ष पर ही रिटायर की योजना। युवा सब समझ चुका है। अपना हक मांगने वो सड़कों पर उतर चुका है।

18 सितंबर को पीएम मोदी बिहार को सौपेंगे ऐतिहासिक कोसी महासेतु समेत 12 रेल परियोजनाएं

ट्वीट के अंत में उन्होने लिखा “ राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस”।

इससे पहले मंगलवार को कांग्रेसी नेता ने ट्वीट किया था “ संविदा = नौकरियों से सम्मान विदा, पांच साल की संविदा= युवा अपमान कानू, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले भी इस तरह के कानून पर अपनी तीखी टिप्पणी की है। इस सिस्टम को लाने का उद्देश्य क्या है। सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम न लगाकर दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है।

नहीं_चाहिए_संविदा।”

37 लाख रुपए से ज्यादा की 705 पेटी अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियाें में पहले पांच साल संविदा पर रखे जाने की योजना संभावित है हालांकि सरकार इस संबंध में अभी कोई प्रस्ताव नहीं लायी है लेकिन विपक्ष ने इस प्रस्ताव को लेकर सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है। कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) इस सिलसिले में खुल कर सरकार के सामने आ गयी है।

Exit mobile version