Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में होगी 20000 से अधिक पदों पर भर्तियां, जानें कब जारी होगा नोटिफिकेशन

Safai Karamchari

jobs

यूपी में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्तियां (Jobs) आने वाली हैं। आंगनबाडी और रोडवेज में कुल 20000 से अधिक पदों को भरा जाएगा। उत्तर प्रदेश ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर किए गए एक पोस्ट में इस संबंध में जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि कहां कितने पदों पर भर्तियां (Jobs)  की जाएंगी और इनका नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जा सकता है।

प्रदेश के 10,684 आंगनबाडी केंद्रों में एक-एक ईसीसी एजुकेटर और रोडवेज में 10000 कंडक्टरों की भर्तियां (Jobs)  की जाएंगी। आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 महीने के लिए आउटसोर्स पर संविदा के आधार पर एजुकेटर की भर्तियां की जाएंगी।

वहीं रोडवेज में भी परिचालकों की नियुक्ति संविदा पर ही की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन भर्तियों का विज्ञापन जल्द ही जारी किया जा सकता है।

अभी चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया

अभी यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60000 से अधिक पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है। लिखित परीक्षा शुरू है, जो 31 अगस्त तक चलेगी। वहीं 30 अगस्त की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 23 अगस्त से ही शुरू है। एग्जाम में शामिल होने के लिए 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

इस परीक्षा का आयोजन पहले 17 और 18 फरवरी को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के कारण राज्य सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था और पुलिस भर्ती बोर्ड को 6 माह से अंदर नए सिरे से परीक्षा आयोजन करने के निर्देश दिए थे।

Exit mobile version