Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

LIC का IPO लाने की तारीख पर इस हफ्ते फैसला ले सकती है सरकार

LIC IPO

LIC IPO

नयी दिल्ली। सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आरंभिक सार्वजनक निर्गम (IPO) को लाने की तारीख पर इस हफ्ते के भीतर निर्णय ले सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह कहा। एलआईसी में पांच फीसदी हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर की बिक्री पहले मार्च में होने वाली थी लेकिन भूराजनीतिक तनाव के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था।

सरकार के पास भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास नए दस्तावेज दाखिल किए बिना जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए 12 मई तक का समय है। एक अधिकारी ने बताया,   आईपीओ कब लाया जाए इस बारे में फैसला इस हफ्ते लिया जा सकता है।

हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 499 अंक तक उछला

अंतरराष्ट्रीय मूल्यांकन कंपनी मिलीमैन एडवाइजर्स द्वारा एलआईसी का अंतर्निहित मूल्य निकाला गया है। 30 सितंबर, 2021 तक कंपनी का अंतर्निहित मूल्य 5.4 लाख करोड़ रुपये था। अंतर्निहित मूल्य बीमा कंपनी में शेयरधारकों के एकीकृत मूल्य के आधार पर निकाला गया है।  अगर सरकार 12 मई तक आईपीओ नहीं ला पाती है, तो उसे दिसंबर तिमाही के नतीजे बताते हुए सेबी के पास नए कागजात दाखिल करने होंगे।

Exit mobile version