Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान में विपक्ष के निशाने पर सरकार, सांसद और विधायक दे सकते हैं इस्तीफा

pakistan assembly

pakistan assembly

लाहौर। पाकिस्तान के 11 विपक्षी दलों के संगठन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के केंद्र और प्रांतीय सरकार के सांसद और विधायक सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं। इस आशय की जानकारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के पंजाब प्रांत के अध्यक्ष राना सनाउल्लाह ने दी है। उन्होंने कहा कि इसका अंतिम फैसला पीडीएम के नेता करेंगे।

दुनिया में कोरोना के मामले 6.62 करोड़ के पार, अब तक 15.25 लाख की गई जान

सनाउल्लाह ने कहा कि यदि इमरान सरकार ने विपक्षी नेताओं से बात नहीं की और संवादहीनता की स्थिति बढ़ाने की कोशिश की, तो इससे हालात बिगड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस्तीफे के संबंध में पीडीएम जो भी निर्णय लेगा, हमारी पार्टी उस पर अमल करेगी। उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों की 13 नवंबर को लाहौर रैली में भी हजारों लोग जुटने वाले हैं। इससे पहले 16 अक्टूबर से विपक्षियों की पांच रैली गुजरांवाला, कराची, क्वेटा, पेशावर और मुल्तान में हो चुकी हैं। रैली में हजारों लोग जुटे और इमरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

चीन ने बनाया क्‍वॉन्टम कंप्यूटर, सुपरकंप्‍यूटर से भी 100 ट्रिलियन गुना ज्यादा तेज

पाकिस्तान के कसूर जिले में बार काउंसिल अध्यक्ष के दु‌र्व्यवहार के कारण यहां के सभी दस जज सामूहिक छुट्टी पर चले गए हैं। बार अध्यक्ष ने एक जज के साथ दु‌र्व्यवहार कर दिया था। इन सभी जजों ने अदालत में काम रोक दिया।

Exit mobile version