Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डबल इंजन की सरकार ने सबका साथ सबका विकास पर किया काम

सोहावल-अयोध्या। बीकापुर भाजपा प्रत्याशी अमित सिंह चौहान के समर्थन मे मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने आर डी इंटर कालेज सुचितागंज में आयोजित सभा को संबोधित किया। भारी संख्या मे मौजूद समर्थको के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि डा अमित सिंह चौहान को भारी मतो से विजयी बनाकर भेजें जिससे एक डाक्टर विकास की योजना को बेहतर ढंग से लाकर जमीनीस्तर पर पहुंचाने का काम करेंगें पूर्व की सरकार पर तंज कसते हुए कहा जन कल्याण कारी योजना को जाति समुदाय मे बांटकर देती रही।

लेकिन डबल इंजन की मौजूदा सरकार (Government of Double Engine) ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास (sabka sath sabka vikas) के साथ योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने तथा कॉरोना काल जैसी महामारी से निपटने के लिए मुफ्त वैक्सीन ,राशन,बेरोजगार प्रवासियों को रोजगार मुहैया 18 से 20 घंटे बिजली की सप्लाई मुहैया कराने का काम किया।

राम मंदिर निर्माण के बारे मे मुख्य विपक्षी दल सपा आड़े हाथो लेते हुए कहा कि जिस पार्टी के मुखिया ने राम भक्तो पर गोली चलाई आंतकवादियो पर दर्ज मुक़दमा वापस लिया हो। मुफ्त बिजली देने की घोषणाओ के बारे मे कहा कि 2017 से पहले चार से छः घंटे सप्लाई  समुदायो मे बांटकर तीज त्योहार पर विजली देने वाले मुफ्त बिजली देने का आज वादा करना भी महज एक छलावा है वह प्रदेश के युवा को रोजगार राशन जैसी मूलभूत योजना देने का वायदा कैसे पूरा कर सकती है।

सपा मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने सबका साथ  लेकर सरकार बनाई लेकिन विकास सैफई परिवार का किया। जन मानस को बरगला कर केवल कुर्सी हथियाने का प्रयास किया जा रहा ऐसे लोगो वोट देना बहुत बडा पाप होगा। अयोध्या की पांचों विधान सभा से भाजपा उम्मीदवारो को भारी बहुमत से जिताकर भेजने पर  325 सीट की जीत का आंकड़ा पार करायेंगे।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार प्रियदर्शी, प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान ,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ,उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु,  सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव ,कप्तान तिवारी,गिरजेश त्रिपाठी, बलराम पाठक, नंद कुमार सिंह, मिंटू सिंह, सहित मंडल अध्यक्ष  मौजूद रहे।

 

Exit mobile version