Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ओडिशा सरकार ने सभी आपातकालीन पुलिस सेवाओं के लिए जारी किया एक नंबर

भुवनेश्वर । योगी सरकार की तर्ज पर अब ओडिशा में अब सिर्फ 112 नंबर पर डायल करने पर सभी तरह की आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध होंगी। अब पुलिस, एंबुलेंस, दमकल विभाग, महिला सहायता केंद्र के लिए अलग-अलग नंबर डायल नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने लोगों की सहूलियत तथा त्वरित गति से सेवा उपलब्ध करने के उद्देश्य से 100, 101, 102, 104, 181 तथा 1098 की जगह सहायता नंबर 112 जारी किया है।

राज्य के मुख्यमत्री नवीन पटनायक ने नए नंबर का कुशल और त्वरित क्रियांवयन के लिए विभिन्न स्तर के 1098 पदों के के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि इस काम के लिए चार उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी), 151 उप निरीक्षक, 203 सहायक उप निरीक्षक और 740 सिपारियों को तैनात किया गया जाएगा।

इसके अलावा आउटसोर्सिंग के जरिये 198 कॉल रिसीव करने वाले कार्यकारी (एक्जीक्यूटिव) और 236 वाहनों को भी तैनात किया जाएगा। मुख्यमंत्री को उम्मीद है कि एकल नंबर पुलिस को और दक्षता पूर्वक लोगों को अच्छी सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगा और विभाग के प्रति मे लोगों का विश्वास मजबूत होगा।

Exit mobile version