मनीला। कोरोना वायरस के इस दौर में ऑफिस की लंबी मीटिंग से लेकर पढ़ाई और फिर रिश्तेदारों से बातचीत इन दिनों लोग ज़ूम का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। इस ऐप के कैमरे को जब चाहे ऑफ और ऑन कर सकते हैं। लेकिन कई बार जल्दबाजी और लंबी बातचीत के दौरान लोग कैमरे को बंद करना भूल जाते हैं।
ऐसे हालात में सामने वाला आपके कमरे की सारी हरकतों को बड़े आराम से देख लेता है। कुछ ऐसा ही वाकया फिलीपींस में हुआ है। जहां सरकारी अधिकारी ज़ूम ऐप पर अपनी सेक्रेटरी के साथ सेक्स करते पकड़े गए। इस घटना के बाद दोनों स्टाफ को नौकरी से हटा दिया गया है।
250 साल पुरानी सीता रसोई समेत अन्य मंदिरों को ध्वस्त कर राममंदिर निर्माण को मिलेगा विस्तार
ब्रिटिश अखबार द सन के मुताबिक ये घटना कैविटे प्रांत की है। गलती से अधिकारी के लैपटॉप का कैमरा ऑन रह गया। ऐसे में मीटिंग करते हुए अधिकारियों ने इनकी सारी हरकतों को देख लिया। बताया जाता है कि एक अधिकारी ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया और ये वीडियो बाद में वायरल हो गया।
सरकारी अधिकारी और उनकी सेक्रेटरी ने इस घटना के लिए माफी भी मांगी लेकिन उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि ये कोई साधारण घटना नहीं है। इसलिए उन्हें माफ नहीं किया जाएगा।