Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों की हर समस्या और मांग पर विचार करने को सरकार तैयार : अमित शाह

अमित शाह Amit Shah

अमित शाह

नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा है सरकार हर मांग और समस्या पर विचार करने के लिए तैयार है।

कांग्रेस-बसपा के कई दिग्गज नेताओं ने थामा सपा का दामन

अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार किसानों से बात करने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से बुराड़ी में प्रदर्शन करें। उनका कहना है कि जिस दिन आप बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में शिफ्ट होंगे उसके अगले ही दिन सरकार आपसे बात करेगी।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से आह्वान किया है कि लड़ाई अब लंबी चलेगी। उन्होंने कहा कि लड़ाई लंबी चलेगी तो अब संख्या बढ़ाने की जरूरत है, इसलिए कल से सभी किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ यहां पहुंचें। यूपी गेट पर बैरिकेडिंग को तोड़ने के बाद भारतीय किसान यूनियन से जुड़े हुए जितने भी किसान हैं, उन्होंने दिल्ली के तरफ गाड़ियां खड़ी कर दी हैं, जिस वजह से जाम लगा है। इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के जो राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, उन्होंने अभी निर्णय लिया है कि दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास जो यूपी गेट बना हुआ है उस में बैठकर सभी किसानों के साथ बातचीत होगी और वह अपनी अगली योजना की पूरी रणनीति तय करेंगे।

दिल्ली के बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में भी सैकड़ों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं

दिल्ली के बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में भी सैकड़ों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। वहां प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि हम सरकार पर भरोसा नहीं करते, हमारी पहले भी बात हुई थी लेकिन कोई हल नहीं निकला। हम चाहते हैं कि सरकार ये कानून वापस ले।

बाहरी उत्तरी जिला के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाजत पहले ही दे दी गई है। दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है बुराड़ी में प्रदर्शन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए। हम प्रदर्शनकारियों से जिम्मेदाराना रवैया अपनाने की गुजारिश करते हैं।

 

Exit mobile version