Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आंदोलनकारी किसानों से सरकार खुले मन से बातचीत को तैयार : नरेंद्र सिंह तोमर

नरेंद्र सिंह तोमर Narendra Singh Tomar

narendra singh tomar

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर बुधवार को लगातार 28वें दिन प्रदर्शन जारी है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आंदोलनकारी किसानों से सरकार खुले मन से बातचीत को तैयार हैं ।

कृषि मंत्री ने कहा कि हर आंदोलन का हल बातचीत से ही निकलेगा। मैं पूरी तरह आशावान हूं कि आंदोलनरत किसान बातचीत करेंगे। मेरी प्रार्थना है किसानों से कि वह किसान क़ानून की भावना को समझें। कृषि मंत्री ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हम कृषि के क्षेत्र में सभी खाइयों को पाट देंगे। इससे किसानों को फायदा होगा और सुनिश्चित होगा कि उन्हें सही कीमत मिले। यहां तक कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी हमने देखा कि खेती-किसानी से संबंधित कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

पिता को याद कर इमोशनल हुए अनिल कपूर, लिखा ये खास संदेश

तोमर ने कहा कि मैं बैंकों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, क्योंकि महामारी के दौरान वह किसान क्रेडिट कार्ड कवर के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक किसानों को लाए और पिछले आठ महीनों में किसानों के एक लाख करोड़ रुपये दिए। कृषि क्षेत्र और किसानों की बेहतरी के लिए हमने कुछ सुधार किए हैं और भविष्य में भी और सुधार लाएंगे।

 

Exit mobile version