Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकार ने कहा- वेतन देने के लिए डीयू के दो कॉलेजों को अनुदान प्रदान करेंगे

दिल्ली हाईकोर्ट Delhi High Court

दिल्ली हाईकोर्ट

नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से कहा कि वह उसके द्वारा पूरी तरह वित्त पोषित दिल्ली विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों को वित्त वर्ष 2020-21 की दो तिमाही के लिए धनराशि जारी करेगी, ताकि ये कॉलेज अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर सकें।

दिल्ली सरकार ने न्यायमूर्ति ज्योति सिंह को बताया कि ऐसे ही एक मामले के संबंध में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा चार नवंबर को दिए गए निर्देशों के तहत महर्षि वाल्मिकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन और केशव महाविद्यालय को दो दिनों के भीतर सहायता-अनुदान जारी किया जाएगा।

UPSESSB में 35 नंबर से अधिक वेटेज न देने पर अड़े प्रतियोगी

चार नवंबर को न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रह्मणयम प्रसाद की खंडपीठ ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया था कि वह नौ नवंबर तक दिल्ली विश्वविद्यालय के चार कॉलेजों डॉ भीमराव आंबेडकर कॉलेज, भगिनी निवेदिता कॉलेज, अदिति महाविद्यालय महिला कॉलेज और शहीद सुखदेव कॉलेज को शेष दो तिमाही की राशि जारी करे ताकि वे अपने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर सकें।

Exit mobile version