नई दिल्ली| छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के संकट को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।
डीयू दाखिला आवेदन निरस्त या गलती होने पर कॉलेज छात्रों को करेंगे सूचित
गृह मंत्रालय की ओर जारी की गई गाइडलाइन्स के अनुसार, राज्य सरकारें 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने का फैसला ले सकती हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने महामारी के संकट को देखते हुए स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।
इस साल 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कोई बड़े कार्यक्रम नहीं आयोजित किए जाएंगे। राज्यकीय अवार्ड सेरेमनी का आयोजन केवल मुख्यमंत्री के आवास में किया जाएगा।