Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों को कंट्रोल करे सरकार : मायावती

मायावती Mayawati

मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने देश में पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस जरूरी चीजों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि पर आज चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों से इसमें लगातार बढ़ रहे करों में कमी की किए जाने की मांग की है ।

बसपा अध्यक्ष ने आज ट्वीट कर कहा कि देश में पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस जैसी जरूरी चीजों की कीमतों से सरकारी नियंत्रण हटने से इसके दाम बेलगाम होकर जिस तरह से तेजी से अनवरत बढ़ रहे हैं। उससे हर जगह हाहाकार मचा हुआ है । इससे गरीब जनता अति दुखी और त्रस्त है । स्थिति की गंभीरता को देखकर सरकार इसका हल निकाले ।

अहमदाबाद में अमित शाह ने किया मतदान, गुजरात के 6 नगर निगमों में वोटिंग जारी

सुश्री मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त करों में मनमानी वृद्धि कर रही हैं जिससे कीमतें आसमान छू रही हैं । करोड़ों जनता पर इसका सीधा बोझ आये दिन पड़ रहा है । उन्होंने सवाल उठाया कि क्या संविधान में ऐसी ही कल्याणकारी सरकार का सिद्धांत सुनिश्चित किया गया है ।

Exit mobile version