Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों को बर्बाद फसल का तत्काल मुआवजा दे सरकार : लल्लू

अजय कुमार लल्लू  Ajay Kumar Lallu

अजय कुमार लल्लू 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को कहा कि अतिवृष्टि के कारण गन्ने की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है जिसका मुआवजा सरकार तत्काल पीड़ित किसानों को मुहैया कराये।

श्री लल्लू ने इस सिलसिले में गन्ना मंत्री सुरेश राणा को पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि गन्ना उत्पादक जिलों में अति वृष्टि से हुए जलभाव के चलते गन्ने की फसल सूखने की खबरें हैं जिनको सरकारी सर्वेक्षण में भी सही माना गया है लेकिन अभी तक ऐसे प्रभावित किसानों को सरकार द्वारा किसी भी तरह की मदद का आश्वासन नहीं दिया गया, जिसके चलते गन्ना किसान दोहरी मार झेलने के लिए अभिशप्त है क्योंकि एक तरफ उसे बकाये गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं मिला और दूसरी तरफ अतिवृष्टि व रेडरौट बीमारी से उसकी फसल नष्ट हो गयी है।

ताउम्र वायरस से लड़ने वाले पीजीआई के प्रो. टीएन ढोल का कोरोना से निधन

उन्होने कहा कि प्रदेश में बन्द पड़ी चीनी मिलों के चलते गन्ना बेंचने में किसानों को असुविधा होने व मिलों पर बकाये गन्ने के भुगतान, बकाये मूल्य पर ब्याज न मिलने व उनकी उपज का उचित मूल्य न मिलने के कारण गन्ने के बुआई के रकबे में लगातार कमी आ रही है जिससे किसान आर्थिक संकट व कर्ज में फंसता जा रहा है। इतना ही नहीं योगी सरकार ने वर्ष 2017 से गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया है जबकि किसानों की लागत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का ‘रॉबिनहुड अवतार’, देखें Viral Video

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने गन्ना किसानों को लेकर कैबिनेट मंत्री से सात्र सूत्रीय मांग अपने पत्र के माध्यम से की है जिसमें प्रमुख रूप से बन्द पड़ी चीनी मिलों को चलाये जाने, सरकारी सर्वेक्षण में फसल के नुकसान का मुआवजा दिये जाने, गन्ने को कृषि फसल बीमा योजना में शामिल करने, गन्ना मूल्य 450 रूपये प्रति कुंतल किये जाने व विगत 2019 में माननीय न्यायालय में गन्ना आयुक्त द्वारा दिये गये शपथपत्र के अनुरूप गन्ना किसानों को तत्काल बकाया गन्ना मूल्य एवं बकाये गन्ना मूल्य पर ब्याज दिये जाने आदि बिन्दु शामिल हैं।

Exit mobile version