Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की योजना साझा करे सरकार : राहुल-प्रियंका

rahul-priyanka

rahul-priyanka

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तथा पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने सरकार से आग्रह किया है कि वह यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय छात्रों (Indian Students) को तत्काल वापस लाने की अपनी योजना पीड़ित छात्रों तथा उनके परिजनों के साथ साझा करें।

श्री गांधी ने ट्वीट किया, “यूक्रेन में जारी हिंसा से जूझ रहे भारतीय छात्रों और इन वीडियो को देखने वाले उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना है। किसी भी अभिभावक को इस तरह की पीड़ा से नहीं गुजरना चाहिए। भारत सरकार को फंसे हुए लोगों और उनके परिजनों के साथ उनको निकालने की अपनी योजना को तत्काल विस्तार से साझा करना चाहिए। हम अपनों को इस तरह नहीं छोड़ सकते।”

Ukraine-Russia War: जंग के बीच रूस ने दिया वार्ता का प्रस्ताव, यूक्रेन ने कही ये बात

उन्होंने यूक्रेन में फंसे छात्रों का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें पीड़ित छात्र परेशान हो रहे हैं और यूक्रेन से बाहर आने के लिए छटपटा रहे हैं।

Ukraine-Russia Crisis: कीव से 242 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा पहुंचा Air India का विमान

श्रीमती वाड्रा ने कहा “श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं डॉ. एस जयशंकर जी यूक्रेन से आ रहे भारतीय छात्र-छात्राओं के वीडियो मन को बहुत ही ज्यादा व्यथित करने वाले हैं। इन बच्चों को भारत वापस लाने के लिए जो कुछ भी बन पड़ता है, भगवान के लिए, वह करिए। पूरा देश इन छात्र- छात्राओं और इनके परिवारों के साथ है। आपसे आग्रह है कि कैसे भी सरकार इनकी सकुशल वापसी करवाने का प्रयास करे।”

Exit mobile version