सिरसा। हरियाणा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही आंदोलन में किसानों के साथ है। किसानों की जायज मांग पर सरकार को गौर करना चाहिए। कुमारी शैलजा आज सिरसा में सिरसा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भावदीन टोल प्लाजा पर धरनारत किसानों से मिलने के बाद मीडिया से रूबरू हो रही थीं।
उन्होंने कहा कि सरकार तीन कृषि कानूनों को डेढ़ साल तक टालने की बात कह कर 26 जनवरी को किसानों के दिल्ली रोड शो को गुमराह करना चाहती है। किसानों के इस संघर्ष में चाहे संसद में धरना देने की बात हो या फिर राज्यपाल मुख्यालयों के घेराव की। कांग्रेस बराबर संघर्ष कर रही है।
प्रयागराज-वाराणसी के बाद अब कानपुर में मॉल उड़ाने की धमकी, सूचना से मची खलबली
इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा, लाल बहादुर खोवाल,कुलदीप सिंह गदराना, लादुराम पुनिया, सुभाष जोधपुरिया, श्रीमती कमलेश शर्मा सहित कई कांग्रेस जन भी थे। सेना के कुछ तथ्यों की एक निजी चैनल में जानकारी लीक होने को गंभीरता से लेते हुए कुमारी शैलजा ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की।
उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि अफवाहों से पर्दा उठ गया है। सत्यता सामने आ रही है। इस मसले को सदन में भी उठाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह भी उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। धरनारत किसानों ने कुमारी शैलजा से आग्रह किया कि वे उनकी बातों को विधानसभा , लोकसभा व राज्यसभा के पटल पर रख कर न्याय दिलवाने में सहयोग करें।