Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

OMG! सरकारी टीचर ने 15 हजार में बेच दिया स्कूल का कमरा

sold

school room sold

मुरादाबाद। जिले के कुंदरकी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पीतपुर नयाखेड़ा में एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर मुजाहिद हुसैन ने प्राथमिक विद्यालय का कमरा बेच (Sold) दिया और इसके लिए उसने 15 हजार रुपये ले लिए थे और दूसरा कमरा बेचने की तैयारी में था। लेकिन ग्राम प्रधान की जानकारी में ये मामला सामने आया तो इस डील का खुलासा हुआ। इसके बाद बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं। स्कूल के अन्य टीचर और शिक्षामित्र का कहना है कि मुजाहिद हुसैन अकसर स्कूल नहीं आता है और स्कूल में आकर अन्य टीचर को गुंडई दिखाता है।

जानकारी के मुताबिक दूसरी बिल्डिंग में एक कमरा बेचने की बात कही गई थी और कमरा खरीदने वाले शख्स ने उसे तुड़वा दिया था। जिसके बाद ये मामला सामने आया। जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने शिकायत की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट बीएसए को भेज दी है और टीचर के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। मामला कुंदरकी विकासखंड क्षेत्र के गांव पीतपुर नयाखेड़ा के एक प्राथमिक विद्यालय का है और बताया जा रहा है कि टीचर मुजाहिद हुसैन ने गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया था और उस व्यक्ति ने कमरे को भी ध्वस्त कर दिया है।

बताया जा रहा है कि टीचर मुजाहिद हुसैन ने दूसरे कमरे का सौदा भी कर लिया था और इसकी जानकारी गांव के प्रधान को मिली और इस बात को लेकर टीचर का प्रधान के साथ विवाद हुआ था। मामले की जानकारी मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी विष्णु ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की और टीचर के खिलाफ आरोप सही पाए और इसकी रिपोर्टबीएसए बुद्धप्रिय सिंह को भेज दी है।

बीच नदी में नाव में रखा गैस सिलेन्डर फटा, चार की दर्दनाक मौत

जानकारी मिलने के बाद बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने जब स्कूल का निरीक्षण किया तो वह वहां पर नहीं मिला। बीएसए के आने की जानकारी मिलने के बावजूद मुजाहिद हुसैन स्कूल नहीं पहुंचा। लिहाजा उसके एक दिन का वेतन रोक लिया गया है।

Exit mobile version