भोपाल| मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते अर्थ-व्यवस्था के साथ छात्र-छात्राओं का जीवन भी बहुत हद तक प्रभावित हुआ है। नीट की तैयारी कर स्वर्णिम भविष्य का सपना लिये छात्र-छात्राओं को शासकीय वाहन व्यवस्था ने बहुत बड़ी राहत दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के बड़वानी में आज सुबह 4 बजे से पहुँचे सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल की उपस्थिति में बच्चे हँसी-खुशी अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
अनुष्का शर्मा ने शेयर की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो, तो करीना ने दिया रिएक्शन
विध्यार्थी और पालक, दोनों ही खुश हैं कि साल खराब होने से बच जायेगा। बड़वानी की पियूषी मोरे जब नीट की परीक्षा देने जाने के लिये इंदौर के लिये रवाना हुईं, तो उनके पिता मुकेश मोरे की आँखों से खुशी के आँसू छलक उठे। जिला चिकित्सालय में ड्रेसर के पद पर पदस्थ श्री मोरे की 5 बेटियाँ हैं और उन्हें आशा है कि पियूषी में डॉक्टर बनने की संभावना है।
अंकिता लोखंडे और ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन की थ्रोबैक वीडियो हो रही है वायरल
इसी तरह नीट की परीक्षा देने इंदौर जाने वाली शाम्भवी के पिता सचिन दुबे ने कहा कि मेरी बेटी की बचपन से ही डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने की प्रबल इच्छा है। वह मोहल्ले के आवारा कुत्तों के बच्चों को भी बीमार हो जाने पर अस्पताल ले जाकर इलाज करवाती है। कोरोना के चलते नीट परीक्षा की असमंजसता के कारण वह काफी तनाव में थी कि वह परीक्षा दे पायेगी या नहीं।