देवरिया। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को कहा कि देवरिया के राजकीय पशु चिकित्सालय को माडल के रूप में विकसित किया जायेगा।
श्री शाही ने यहां पशु चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग हर व्यक्ति को कैसे विकास से जोड़ा जाये, कैसे आत्मनिर्भर बनाया जाये इस बात को केंद्र में रखकर काम कर रही है। पशुपालको को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से राजकीय पशु चिकित्सालय देवरिया को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।
मंदिर निर्माण में भूमि के विस्तारिकरण का काम शुरू, एलएंडटी को सौपी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालय में ऑपरेशन थियेटर, एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, मोबाइल एंबुलेंस सहित पशुपालक किसानों के प्रशिक्षण के लिये सभागार जैसी सुविधाएं रहेंगी।
राजकीय पशु चिकित्सालय देवरिया को माँडल के रूप में विकसित किया जाएगा-सूर्यप्रताप शाहीhttps://t.co/06ppfa0EXF
— Surya Pratap Shahi (@spshahibjp) August 23, 2020
इन सुविधाओं के हो जाने से पशुपालकों को काफी सहूलियत मिलेगी।पशुपालकों को बेवजह इधर-उधर भागने की जरूरत नही पड़ेगी, उनको सारी व्यवस्था इसी मॉडल अस्पताल में मिलने लगेंगी।